Question :
A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध
Answer : A
अनंगपाल की राजधानी थी।
A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध
Answer : A
Description :
अनंगपाल तोमर राजवंश का राजा था जो 11वीं शताब्दी ई. के मध्य हुआ। उसने दिल्ली में उस स्थान पर किले का निर्माण करवाया जहाँ इस समय कुतुबमीनार स्थित है। राजा अनंगपाल ने ही दिल्ली को राजधानी बनाया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना कब हुई थी?
A) 1966 में
B) 1990 में
C) 1987 में
D) इनमें से कोई नहीं