Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 2


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?


A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह

View Answer