सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40
Related Questions - 2
बरवाला लिंक की जल भमता है।
A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक
Related Questions - 3
राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?
A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी
Related Questions - 4
निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य
Related Questions - 5
किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी