Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer