Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


हरियाणा में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 2


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?


A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 5


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer