Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।

(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।

 

(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़

(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer