Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-


A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?


A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


पंचवटी मंदिर कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer