Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer

Related Questions - 2


कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।


A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018

View Answer

Related Questions - 3


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer