Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?


A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?


A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer