Question :

सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।


Related Questions - 1


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 2


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः


A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।

View Answer

Related Questions - 4


‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer