सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान अल्बर्ट मेयर ने किया था। चण्डीगढ़ शहर के बहुत से खाके एवं इमारतों की वास्तु रचना फ्रांस में जन्मे स्विस वास्तुकार और नगर-नियोजक ली कार्बूजियर ने 1950 के दशक में की थी। कार्बूजियर भी असल में शहर के द्वितीय वास्तुकार थे, जिसका मूल मास्टर प्लान अमेरिकी वास्तुकार-नियोजक अल्बर्ट मेयर ने तब बनाया था, जब वे पोलैण्ड में जन्मे वास्तुकार मैथ्यू नोविकी के संग कार्यरत थे। 1950 में नोविकी की असामयिक मृत्यु के बाद कार्बूजियर को इस परियोजना में स्थान मिला था।
Related Questions - 1
कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली
Related Questions - 2
निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?
A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।
A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं