Question :

निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों की स्थिति पायी जाती है। इनकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के बीच पायी जाती है। हरियाणा में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार सामान्यतः अम्बाला, पंचकूला तथा यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों से हरियाणा में प्रवाहित होने वाली घग्घर, मारकण्डा, टांगरी नदियों का उद्गम होता है। अतः इनका विस्तार प्रश्नगत विकल्प रोहतक में नहीं पाया जाता है।


Related Questions - 1


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 4


‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?


A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास

View Answer

Related Questions - 5


शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer