निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?
A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला
Answer : A
Description :
हरियाणा प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों की स्थिति पायी जाती है। इनकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के बीच पायी जाती है। हरियाणा में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार सामान्यतः अम्बाला, पंचकूला तथा यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों से हरियाणा में प्रवाहित होने वाली घग्घर, मारकण्डा, टांगरी नदियों का उद्गम होता है। अतः इनका विस्तार प्रश्नगत विकल्प रोहतक में नहीं पाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?
A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी
Related Questions - 2
नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?
A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता का मेला | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर मेला | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?
A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख
Related Questions - 5
मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?
A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं