Question :

निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों की स्थिति पायी जाती है। इनकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के बीच पायी जाती है। हरियाणा में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार सामान्यतः अम्बाला, पंचकूला तथा यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों से हरियाणा में प्रवाहित होने वाली घग्घर, मारकण्डा, टांगरी नदियों का उद्गम होता है। अतः इनका विस्तार प्रश्नगत विकल्प रोहतक में नहीं पाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?


A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer

Related Questions - 2


सुथ नामक प्राचीन नगर हरियाणा में कहाँ स्थित है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?


A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?


A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से

View Answer