Question :

निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों की स्थिति पायी जाती है। इनकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के बीच पायी जाती है। हरियाणा में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार सामान्यतः अम्बाला, पंचकूला तथा यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों से हरियाणा में प्रवाहित होने वाली घग्घर, मारकण्डा, टांगरी नदियों का उद्गम होता है। अतः इनका विस्तार प्रश्नगत विकल्प रोहतक में नहीं पाया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 2


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 3


ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer