Question :

निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों की स्थिति पायी जाती है। इनकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के बीच पायी जाती है। हरियाणा में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार सामान्यतः अम्बाला, पंचकूला तथा यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों से हरियाणा में प्रवाहित होने वाली घग्घर, मारकण्डा, टांगरी नदियों का उद्गम होता है। अतः इनका विस्तार प्रश्नगत विकल्प रोहतक में नहीं पाया जाता है।


Related Questions - 1


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


गऊ कर्ण तालाब स्थित है?


A) नारनौल में
B) जींद में
C) सोनीपत में
D) रोहतक में

View Answer