Question :

हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं?


A) 11
B) 14
C) 18
D) 22

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में कुल 24 परिवहन डिपो हैं, जिसमें से 13 छोटे परिवहन डिपो तथा 11 बड़े परिवहन डिपो हैं। इसके अलावा राज्य में कुल 93 बस स्टैण्ड हैं। लगभग 10.35 लाख किलोमीटर तक बसों का दैनिक आवागमन होता है।


Related Questions - 1


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 2


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 3


सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?


A) पंचकूला
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer