मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Answer : A
Description :
मिहिरभोज के शासन काल में पेहोवा उत्तर भारत का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित एक नगर है। यह घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। दूर देश से घोड़ों के व्यापारी यहाँ व्यापार करने आते थे। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। माना जाता है कि यहाँ उपासना करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।
A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?
A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Related Questions - 4
छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-
A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला
Related Questions - 5
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)