मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Answer : A
Description :
मिहिरभोज के शासन काल में पेहोवा उत्तर भारत का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित एक नगर है। यह घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। दूर देश से घोड़ों के व्यापारी यहाँ व्यापार करने आते थे। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। माना जाता है कि यहाँ उपासना करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सामान्यतः भारी मृदा | (i) बालू की प्रधानता |
B. बहुत भारी मृदा | (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ |
C. मध्यम मृदा | (iii) चीकायुक्त सिल्ट |
D. हल्की मृदा | (iv) सिल्ट युक्त |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Related Questions - 4
महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?
A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)