Question :
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Answer : A
मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक
Answer : A
Description :
मिहिरभोज के शासन काल में पेहोवा उत्तर भारत का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित एक नगर है। यह घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। दूर देश से घोड़ों के व्यापारी यहाँ व्यापार करने आते थे। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। माना जाता है कि यहाँ उपासना करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Related Questions - 1
बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 2
सर शादीलाल को रायबहादुर की उपाधि कब मिली?
A) वर्ष 1903
B) वर्ष 1896
C) वर्ष 1909
D) वर्ष 1892
Related Questions - 3
निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?
A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा
Related Questions - 4
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
| B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
| C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
| D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)