Question :

मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?


A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक

Answer : A

Description :


मिहिरभोज के शासन काल में पेहोवा उत्तर भारत का एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था। यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित एक नगर है। यह घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। दूर देश से घोड़ों के व्यापारी यहाँ व्यापार करने आते थे। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। माना जाता है कि यहाँ उपासना करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।


Related Questions - 1


किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

View Answer

Related Questions - 2


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 4


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer