Question :

‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

Answer : B

Description :


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना लालाहरदेव सहाय ने की थी। लाला हरदेव सहाय का बहुमुखी व्यक्तित्व था। वे जहाँ प्रखर स्वाधीनता सेनानी थे वहीं हिन्दी एवं शिक्षा के अनन्य प्रचारक भी थे। उन्होंने हिसार जिले के गाँव-गाँव में हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना कर ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर अनूठा प्रयोग किया।


Related Questions - 1


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?


A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?


A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer