Question :

‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

Answer : B

Description :


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना लालाहरदेव सहाय ने की थी। लाला हरदेव सहाय का बहुमुखी व्यक्तित्व था। वे जहाँ प्रखर स्वाधीनता सेनानी थे वहीं हिन्दी एवं शिक्षा के अनन्य प्रचारक भी थे। उन्होंने हिसार जिले के गाँव-गाँव में हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना कर ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर अनूठा प्रयोग किया।


Related Questions - 1


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 2


जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 3


बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?


A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer