Question :

‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

Answer : B

Description :


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना लालाहरदेव सहाय ने की थी। लाला हरदेव सहाय का बहुमुखी व्यक्तित्व था। वे जहाँ प्रखर स्वाधीनता सेनानी थे वहीं हिन्दी एवं शिक्षा के अनन्य प्रचारक भी थे। उन्होंने हिसार जिले के गाँव-गाँव में हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना कर ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर अनूठा प्रयोग किया।


Related Questions - 1


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?


A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 5


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer