Question :

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

Answer : A

Description :


ज्योतिसर सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर पेहोवा मार्ग पर सरस्वती नदी के लुप्तप्राय प्रवाह पथ के किनारे स्थित है। महाभारत युद्ध के समय रणक्षेत्र में इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 2


यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer