Question :

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

Answer : A

Description :


ज्योतिसर सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर पेहोवा मार्ग पर सरस्वती नदी के लुप्तप्राय प्रवाह पथ के किनारे स्थित है। महाभारत युद्ध के समय रणक्षेत्र में इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. आत्मानन्द  (i) कीर्ति प्रसार जैन
 B. जाट  (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह
 C. चेतना  (iii) रवीन्द्रनाथ
 D. सन्देश  (iv) नेकीराम शर्मा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?


A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003

View Answer