Question :
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Answer : A
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Answer : A
Description :
ज्योतिसर सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर पेहोवा मार्ग पर सरस्वती नदी के लुप्तप्राय प्रवाह पथ के किनारे स्थित है। महाभारत युद्ध के समय रणक्षेत्र में इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था।
Related Questions - 1
पीर मुबारक शाह की दरगाह किस स्थान पर स्थित है?
A) गोहाना
B) कलियाणा
C) थानेसर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।
A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव
Related Questions - 4
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 5
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी