Question :
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Answer : A
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Answer : A
Description :
ज्योतिसर सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर पेहोवा मार्ग पर सरस्वती नदी के लुप्तप्राय प्रवाह पथ के किनारे स्थित है। महाभारत युद्ध के समय रणक्षेत्र में इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है
Related Questions - 2
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?
A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत
Related Questions - 3
हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?
A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?
A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ
Related Questions - 5
हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ियों को दिया जाता है?
A) दौड़
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) कबड्डी