‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?
A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर
Answer : B
Description :
मारकण्डा नदी, प्राचीन सरस्वती नदी की सहायक नदी के रुप में जानी जाती है इस नदी का उद्गम हरियाणा के उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम में पायी जाने वाली शिवालिक पर्वतमाला के अंतर्गत समाहित की पहाड़ियों में नाहन के समीप पायी जाती है। मारकण्डा नदी शाहाबाद आदि क्षेत्रों में व्यापक भूमिका का निर्वहन करती है तथा अनेक नालों आदि से होकर अंतिम में सरस्वती नदी से मिल जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?
A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर
Related Questions - 4
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव