‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?
A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर
Answer : B
Description :
मारकण्डा नदी, प्राचीन सरस्वती नदी की सहायक नदी के रुप में जानी जाती है इस नदी का उद्गम हरियाणा के उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम में पायी जाने वाली शिवालिक पर्वतमाला के अंतर्गत समाहित की पहाड़ियों में नाहन के समीप पायी जाती है। मारकण्डा नदी शाहाबाद आदि क्षेत्रों में व्यापक भूमिका का निर्वहन करती है तथा अनेक नालों आदि से होकर अंतिम में सरस्वती नदी से मिल जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?
A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?
A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।
(ii) खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से