Question :

‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

Answer : B

Description :


मारकण्डा नदी, प्राचीन सरस्वती नदी की सहायक नदी के रुप में जानी जाती है इस नदी का उद्गम हरियाणा के उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम में पायी जाने वाली शिवालिक पर्वतमाला के अंतर्गत समाहित की पहाड़ियों में नाहन के समीप पायी जाती है। मारकण्डा नदी शाहाबाद आदि क्षेत्रों में व्यापक भूमिका का निर्वहन करती है तथा अनेक नालों आदि से होकर अंतिम में सरस्वती नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer