Question :
A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
24 मार्च, 1967 को शपथ लेने वाले हरियाणा के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह थे। इनका कार्यकाल 24 मार्च, 1967 से 2 नवम्बर, 1967 तक था। ये विशाल हरियाणा पार्टी के प्रमुख नेता थे। मुख्यमंत्री के रुप में इनका कार्यकाल कुल 224 दिनों तक रहा था। वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हैं, जो बीजेपी के नेता है।
Related Questions - 1
प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?
A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना
Related Questions - 2
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 3
कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?
A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी
Related Questions - 4
राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?
A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।
A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं