Question :

24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?


A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


24 मार्च, 1967 को शपथ लेने वाले हरियाणा के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह थे। इनका कार्यकाल 24 मार्च, 1967 से 2 नवम्बर, 1967 तक था। ये विशाल हरियाणा पार्टी के प्रमुख नेता थे। मुख्यमंत्री के रुप में इनका कार्यकाल कुल 224 दिनों तक रहा था। वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हैं, जो बीजेपी के नेता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. श्री जमिनी हरियाणवी  (i) रोहतक
 B. श्रीमती कमला कपूर  (ii) सोनीपत
 C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़  (iii) दिल्ली
 D. श्री धर्मपाल  (iv) फरीदाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 4


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 5


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer