Question :

24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?


A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


24 मार्च, 1967 को शपथ लेने वाले हरियाणा के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह थे। इनका कार्यकाल 24 मार्च, 1967 से 2 नवम्बर, 1967 तक था। ये विशाल हरियाणा पार्टी के प्रमुख नेता थे। मुख्यमंत्री के रुप में इनका कार्यकाल कुल 224 दिनों तक रहा था। वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हैं, जो बीजेपी के नेता है।


Related Questions - 1


राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 2


‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?


A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer