Question :

निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

Answer : A

Description :


फिरोजशाह तुगलक ने मेवातियों का दमन किया, जो बचे उनको इस्लाम की शिक्षा देकर मुसलमान बनाया गया। तैमूर के आक्रमण का उद्देश्य लूट-मार होता था, जिससे चारों तरफ अराजकता फैल जाती थी। उसके आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्वपूर्ण थे। किसी भी काल में गाँवों की संख्या शहरों से अधिक होती थी।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?


A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 3


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer