Question :
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Answer : A
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Answer : A
Description :
फिरोजशाह तुगलक ने मेवातियों का दमन किया, जो बचे उनको इस्लाम की शिक्षा देकर मुसलमान बनाया गया। तैमूर के आक्रमण का उद्देश्य लूट-मार होता था, जिससे चारों तरफ अराजकता फैल जाती थी। उसके आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्वपूर्ण थे। किसी भी काल में गाँवों की संख्या शहरों से अधिक होती थी।
Related Questions - 1
हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Related Questions - 2
हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।
A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी
Related Questions - 3
मिट्टी की मोहरें किस स्थान से प्राप्त हुई?
A) दौलतपुर
B) भिवानी
C) रानीला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश अवस्थित है?
A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 5
निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?
A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं