Question :

निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?


A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया

Answer : A

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय को सत्ता, अपने अल्प वयस्क चचेरे भाइयों को गद्दी से हटाकर प्राप्त हुआ। पृथ्वीराज द्वितीय का 1167 ई. का एक अभिलेख हाँसी से मिला है। जिसमें कहा गया है कि चौहान शासक चंद्रवंशी हैं। उसने हाँसी में एक दुर्ग भी बनवाया था। अपने राज्य से मुस्लिमों को दूर करने के लिए अपने मामा को हाँसी का अधिकारी बनाकर नियुक्त किया था। इससे हाँसी का सामरिक महत्त्व का पता चलता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?


A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?


A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer