Question :

निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?


A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया

Answer : A

Description :


पृथ्वीराज द्वितीय को सत्ता, अपने अल्प वयस्क चचेरे भाइयों को गद्दी से हटाकर प्राप्त हुआ। पृथ्वीराज द्वितीय का 1167 ई. का एक अभिलेख हाँसी से मिला है। जिसमें कहा गया है कि चौहान शासक चंद्रवंशी हैं। उसने हाँसी में एक दुर्ग भी बनवाया था। अपने राज्य से मुस्लिमों को दूर करने के लिए अपने मामा को हाँसी का अधिकारी बनाकर नियुक्त किया था। इससे हाँसी का सामरिक महत्त्व का पता चलता है।


Related Questions - 1


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 4


‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 5


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

View Answer