निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Answer : A
Description :
पृथ्वीराज द्वितीय को सत्ता, अपने अल्प वयस्क चचेरे भाइयों को गद्दी से हटाकर प्राप्त हुआ। पृथ्वीराज द्वितीय का 1167 ई. का एक अभिलेख हाँसी से मिला है। जिसमें कहा गया है कि चौहान शासक चंद्रवंशी हैं। उसने हाँसी में एक दुर्ग भी बनवाया था। अपने राज्य से मुस्लिमों को दूर करने के लिए अपने मामा को हाँसी का अधिकारी बनाकर नियुक्त किया था। इससे हाँसी का सामरिक महत्त्व का पता चलता है।
Related Questions - 1
महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता है।
A) 2,050 मेगावाट
B) 1,320 मेगावाट
C) 1,500 मेगावाट
D) 2,150 मेगावाट
Related Questions - 2
विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?
A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत
Related Questions - 3
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी
Related Questions - 5
तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?
A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू