निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Answer : A
Description :
पृथ्वीराज द्वितीय को सत्ता, अपने अल्प वयस्क चचेरे भाइयों को गद्दी से हटाकर प्राप्त हुआ। पृथ्वीराज द्वितीय का 1167 ई. का एक अभिलेख हाँसी से मिला है। जिसमें कहा गया है कि चौहान शासक चंद्रवंशी हैं। उसने हाँसी में एक दुर्ग भी बनवाया था। अपने राज्य से मुस्लिमों को दूर करने के लिए अपने मामा को हाँसी का अधिकारी बनाकर नियुक्त किया था। इससे हाँसी का सामरिक महत्त्व का पता चलता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?
A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911