निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Answer : A
Description :
पृथ्वीराज द्वितीय को सत्ता, अपने अल्प वयस्क चचेरे भाइयों को गद्दी से हटाकर प्राप्त हुआ। पृथ्वीराज द्वितीय का 1167 ई. का एक अभिलेख हाँसी से मिला है। जिसमें कहा गया है कि चौहान शासक चंद्रवंशी हैं। उसने हाँसी में एक दुर्ग भी बनवाया था। अपने राज्य से मुस्लिमों को दूर करने के लिए अपने मामा को हाँसी का अधिकारी बनाकर नियुक्त किया था। इससे हाँसी का सामरिक महत्त्व का पता चलता है।
Related Questions - 1
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 2
हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?
A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।
A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%
Related Questions - 4
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला
Related Questions - 5
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?
A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी