Question :

भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

Answer : A

Description :


सतलज नदी पर जल संचयन जलाशय बनाने का विचार सर्वप्रथम 1908 में सर-लूडस डैने की टिप्पणी से आया। बाद में भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् 1951-63 के बीच परियोजना का पहला चरण पूरा हुआ। यह नहर हरियाणा राज्य में टोहाना के पास से प्रवेश करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 2


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?


A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer