Question :
A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान
Answer : A
शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?
A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान
Answer : A
Description :
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वर्ष 2018 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में रुस को प्रतिबंधित किया है। यह खेल इस वर्ष दक्षिण कोरिया में खेला जाएगा।
Related Questions - 1
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Related Questions - 2
सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Related Questions - 3
1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?
A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)