Question :
                              
A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं
                                                              
Answer : B
                            
                        हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?
A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में कपास का उत्पादन सिरसा और हिसार जिले में होता है। हिसार हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित शहर है। यहाँ पर आर्द्रता एवं तापमान एक विशिष्ट माध्यम है जोकि कपास एवं गेहूँ दोनों ही फसलों के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?
A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-
A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। | 
| A. NH-1 | (i) पानीपत | 
| B. NH-10 | (ii) रोहतक | 
| C. NH-71 | (iii) झज्जर | 
| D. NH-22 | (iv) पिंजौर | 
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 4
पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 5
हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?
A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल