Question :

हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?


A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में कपास का उत्पादन सिरसा और हिसार जिले में होता है। हिसार हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित शहर है। यहाँ पर आर्द्रता एवं तापमान एक विशिष्ट माध्यम है जोकि कपास एवं गेहूँ दोनों ही फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer