Question :

हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?


A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में कपास का उत्पादन सिरसा और हिसार जिले में होता है। हिसार हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित शहर है। यहाँ पर आर्द्रता एवं तापमान एक विशिष्ट माध्यम है जोकि कपास एवं गेहूँ दोनों ही फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer

Related Questions - 3


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 4


महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

View Answer