Question :

राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में फलों का सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है। विश्व के कुल आम उत्पादन में 43.4 प्रतिशत भाग आम का उत्पादन भारत में किया जाता है। आम एक उष्ण एवं उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पैदा होने वाला फल है। हरियाणा में सरौली, दशहरी एवं लंगड़ा आदि आम की प्रजातियों को पैदा किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. योगेश्वर दत्त  (i) कुश्ती
 B. गगन नारंग  (ii) शूटिंग
 C. कृष्णा पुनिया  (iii) डिस्क थ्रो
 D. विजेन्द्र सिंह  (iv) मुक्केबाजी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 5


सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer