Question :

राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में फलों का सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है। विश्व के कुल आम उत्पादन में 43.4 प्रतिशत भाग आम का उत्पादन भारत में किया जाता है। आम एक उष्ण एवं उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पैदा होने वाला फल है। हरियाणा में सरौली, दशहरी एवं लंगड़ा आदि आम की प्रजातियों को पैदा किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?


A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer

Related Questions - 3


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 4


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer