Question :

राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में फलों का सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है। विश्व के कुल आम उत्पादन में 43.4 प्रतिशत भाग आम का उत्पादन भारत में किया जाता है। आम एक उष्ण एवं उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पैदा होने वाला फल है। हरियाणा में सरौली, दशहरी एवं लंगड़ा आदि आम की प्रजातियों को पैदा किया जाता है।


Related Questions - 1


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 2


रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer