Question :

राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में फलों का सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है। विश्व के कुल आम उत्पादन में 43.4 प्रतिशत भाग आम का उत्पादन भारत में किया जाता है। आम एक उष्ण एवं उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पैदा होने वाला फल है। हरियाणा में सरौली, दशहरी एवं लंगड़ा आदि आम की प्रजातियों को पैदा किया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?


A) पंडित हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छज्जूराम शास्त्री
D) सूरदास

View Answer