हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
Description :
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा में एक बनिया परिवार में हुआ। इन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। आर्यसमाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर सम्भाली।
Related Questions - 1
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़
Related Questions - 2
मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी
Related Questions - 3
उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
A) पी.डी.एम.
B) एस.डी.एम.
C) उप-मण्डल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?
A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल
Related Questions - 5
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में