Question :

हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

Answer : A

Description :


लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा में एक बनिया परिवार में हुआ। इन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। आर्यसमाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर सम्भाली।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?


A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।


A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 5


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer