हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
Description :
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा में एक बनिया परिवार में हुआ। इन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। आर्यसमाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर सम्भाली।
Related Questions - 1
अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?
A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?
A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय
Related Questions - 4
किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?
A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की
Related Questions - 5
हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।
A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी