Question :
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
Description :
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा में एक बनिया परिवार में हुआ। इन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। आर्यसमाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर सम्भाली।
Related Questions - 1
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है