Question :
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Answer : A
Description :
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा में एक बनिया परिवार में हुआ। इन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। आर्यसमाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर सम्भाली।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?
A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी
Related Questions - 4
नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?
A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह