Question :

पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना बम्बई में 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। इस अधिवेश में उपस्थित 72 गणमान्य लोगों में से 3 हरियाणा क्षेत्र से थे। हरियाणा में कांग्रेस की स्थापना राय बहादुर मुरलीधर के प्रयासों से 1886 में अम्बाला में की गई। 1909 तक पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जिला इकाईयाँ स्थापित की जा चुकी थीं। हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती 28 दिसम्बर, 1935 को मनाया गया था


Related Questions - 1


भिवानी में पहली सूती वस्त्र बनाने की मिल कब लगी थी?


A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer