Question :

पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना बम्बई में 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। इस अधिवेश में उपस्थित 72 गणमान्य लोगों में से 3 हरियाणा क्षेत्र से थे। हरियाणा में कांग्रेस की स्थापना राय बहादुर मुरलीधर के प्रयासों से 1886 में अम्बाला में की गई। 1909 तक पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जिला इकाईयाँ स्थापित की जा चुकी थीं। हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती 28 दिसम्बर, 1935 को मनाया गया था


Related Questions - 1


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 4


इंग्लैण्ड कण्टेनर डिपो कहाँ स्थापित किया गया?


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer