Question :

पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना बम्बई में 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। इस अधिवेश में उपस्थित 72 गणमान्य लोगों में से 3 हरियाणा क्षेत्र से थे। हरियाणा में कांग्रेस की स्थापना राय बहादुर मुरलीधर के प्रयासों से 1886 में अम्बाला में की गई। 1909 तक पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जिला इकाईयाँ स्थापित की जा चुकी थीं। हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती 28 दिसम्बर, 1935 को मनाया गया था


Related Questions - 1


प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 4


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer