Question :

पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना बम्बई में 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। इस अधिवेश में उपस्थित 72 गणमान्य लोगों में से 3 हरियाणा क्षेत्र से थे। हरियाणा में कांग्रेस की स्थापना राय बहादुर मुरलीधर के प्रयासों से 1886 में अम्बाला में की गई। 1909 तक पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जिला इकाईयाँ स्थापित की जा चुकी थीं। हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती 28 दिसम्बर, 1935 को मनाया गया था


Related Questions - 1


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 4


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 5


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer