Question :
A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत
Answer : C
रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत
Answer : C
Description :
भारतीयों में स्वतंत्रता की बढ़ती भावना से डरे सहमे ब्रिटिश सरकार ने सबका(प्रेस, आम जनता तथा नेताओं) मुँह बन्द करने के लिए रॉलेट एक्ट को पारित किया। इसमें यह भी प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति पर राज्य के विरुद्ध अपराध करने का केवल संदेह हो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता था। यह सरकार के अनुसार था। हरियाणा में जुलाई, 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध अम्बाला में हुआ था।
Related Questions - 1
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. हर्ष एवं पुष्यभूति वंश का परिचय देने वाला ताम्रपत्र | (i) पेहोवा |
B. नौवीं शताब्दी का भोजदेव का अभिलेख | (ii) सोनीपत |
C. पशुपति सम्प्रदाय से सम्बन्धित अभिलेख | (iii) जगाधरी (धुन) |
D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रामण देने वाला अभिलेख | (iv) सिरसा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Related Questions - 4
गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?
A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.
Related Questions - 5
‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना