Question :

रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : C

Description :


भारतीयों में स्वतंत्रता की बढ़ती भावना से डरे सहमे ब्रिटिश सरकार ने सबका(प्रेस, आम जनता तथा नेताओं) मुँह बन्द करने के लिए रॉलेट एक्ट को पारित किया। इसमें यह भी प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति पर राज्य के विरुद्ध अपराध करने का केवल संदेह हो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता था। यह सरकार के अनुसार था। हरियाणा में जुलाई, 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध अम्बाला में हुआ था।


Related Questions - 1


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 4


किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

View Answer

Related Questions - 5


दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?


A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer