Question :

रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : C

Description :


भारतीयों में स्वतंत्रता की बढ़ती भावना से डरे सहमे ब्रिटिश सरकार ने सबका(प्रेस, आम जनता तथा नेताओं) मुँह बन्द करने के लिए रॉलेट एक्ट को पारित किया। इसमें यह भी प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति पर राज्य के विरुद्ध अपराध करने का केवल संदेह हो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता था। यह सरकार के अनुसार था। हरियाणा में जुलाई, 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध अम्बाला में हुआ था।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 5


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer