Question :

रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : C

Description :


भारतीयों में स्वतंत्रता की बढ़ती भावना से डरे सहमे ब्रिटिश सरकार ने सबका(प्रेस, आम जनता तथा नेताओं) मुँह बन्द करने के लिए रॉलेट एक्ट को पारित किया। इसमें यह भी प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति पर राज्य के विरुद्ध अपराध करने का केवल संदेह हो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता था। यह सरकार के अनुसार था। हरियाणा में जुलाई, 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध अम्बाला में हुआ था।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 2


‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?


A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?


A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव

View Answer