रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत
Answer : C
Description :
भारतीयों में स्वतंत्रता की बढ़ती भावना से डरे सहमे ब्रिटिश सरकार ने सबका(प्रेस, आम जनता तथा नेताओं) मुँह बन्द करने के लिए रॉलेट एक्ट को पारित किया। इसमें यह भी प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति पर राज्य के विरुद्ध अपराध करने का केवल संदेह हो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता था। यह सरकार के अनुसार था। हरियाणा में जुलाई, 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध अम्बाला में हुआ था।
Related Questions - 1
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 2
जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?
A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड
Related Questions - 3
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 4
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला