Question :

हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

Answer : D

Description :


शिवालिक क्षेत्र में भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर आदि जिलों में चलाई जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस परियोजना को शुरु करने के लिए पंजाब और जम्मू-कश्मीर सरकार को राजी कर लिया है।


Related Questions - 1


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer