Question :

सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?


A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने पंजाब विभाजन की मांग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी। 29 दिसम्बर, 1953 को भारत सरकार ने भाषा तथा संस्कृति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करने हेतु सैयद फजल अली के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। आयोग की 1956 में प्रकाशित रिपोर्ट में पंजाब के विभाजन की मांग ठुकरा दी गई। फलतः हरियाणा एवं पंजाब दोनों को ही बड़ी निराशा हुई।


Related Questions - 1


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 3


मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) पानीपत
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 4


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शहीद उधर्मा राम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) हिसार
D) पंचकूला

View Answer