Question :

सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?


A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने पंजाब विभाजन की मांग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी। 29 दिसम्बर, 1953 को भारत सरकार ने भाषा तथा संस्कृति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करने हेतु सैयद फजल अली के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। आयोग की 1956 में प्रकाशित रिपोर्ट में पंजाब के विभाजन की मांग ठुकरा दी गई। फलतः हरियाणा एवं पंजाब दोनों को ही बड़ी निराशा हुई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer

Related Questions - 3


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 4


चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) नागानन्द
B) त्रिलोक दर्पण
C) तत्वभावनापदेश
D) स्वदेश दर्शन

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer