सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने पंजाब विभाजन की मांग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी। 29 दिसम्बर, 1953 को भारत सरकार ने भाषा तथा संस्कृति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करने हेतु सैयद फजल अली के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। आयोग की 1956 में प्रकाशित रिपोर्ट में पंजाब के विभाजन की मांग ठुकरा दी गई। फलतः हरियाणा एवं पंजाब दोनों को ही बड़ी निराशा हुई।
Related Questions - 1
साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?
A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद
Related Questions - 2
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?
A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)
Related Questions - 4
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?
A) 2
B) 5
C) 4
D) 10
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?
A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत