सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने पंजाब विभाजन की मांग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी। 29 दिसम्बर, 1953 को भारत सरकार ने भाषा तथा संस्कृति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करने हेतु सैयद फजल अली के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। आयोग की 1956 में प्रकाशित रिपोर्ट में पंजाब के विभाजन की मांग ठुकरा दी गई। फलतः हरियाणा एवं पंजाब दोनों को ही बड़ी निराशा हुई।
Related Questions - 1
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?
A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?
A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200
Related Questions - 5
जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं