सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने पंजाब विभाजन की मांग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी। 29 दिसम्बर, 1953 को भारत सरकार ने भाषा तथा संस्कृति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करने हेतु सैयद फजल अली के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। आयोग की 1956 में प्रकाशित रिपोर्ट में पंजाब के विभाजन की मांग ठुकरा दी गई। फलतः हरियाणा एवं पंजाब दोनों को ही बड़ी निराशा हुई।
Related Questions - 1
वर्ष 2018-19 के दौरान हरियाणा में बजट की आंकलित राशि क्या है?
A) 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
B) 198 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
C) 10 करोड़ रुपये
D) 15 करोड़ रुपये
Related Questions - 2
आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?
A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12
Related Questions - 3
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?
A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल
Related Questions - 5
कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक