Question :

‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

Answer : B

Description :


‘अमानत एक शहीद की’ उपन्यास की रचना कृष्ण बाछल ने की है। ये हरियाणा के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हैं। उपन्यास के लेखन के द्वारा साहित्यकार समाज में हो रहे कार्य और उनकी दशा को पात्र के माध्यम से उद्घाटित करता है।


Related Questions - 1


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?


A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

View Answer