किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?
A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर
Answer : B
Description :
आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आन्दोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बम्बई में की थी। आर्य समाज शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास करता है। यह मूर्ति पूजा, अवतारवाद, बलि, झूठे कर्मकाण्ड एवं अन्धविश्वासों को नहीं मानता है। इसमें सभी मनुष्य (स्त्री-पुरुष) को बराबर माना गया है।
हरियाणा के रोहतक में जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव सबसे अधिक है।
Related Questions - 1
‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Related Questions - 2
हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?
A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 3
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Related Questions - 4
पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?
A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश