Question :

किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

Answer : B

Description :


आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आन्दोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बम्बई में की थी। आर्य समाज शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास करता है। यह मूर्ति पूजा, अवतारवाद, बलि, झूठे कर्मकाण्ड एवं अन्धविश्वासों को नहीं मानता है। इसमें सभी मनुष्य (स्त्री-पुरुष) को बराबर माना गया है।

 

हरियाणा के रोहतक में जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव सबसे अधिक है।


Related Questions - 1


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 3


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?


A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर

View Answer