कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Answer : A
Description :
पंचकूला में स्थित कैक्टस गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है जिसमें कैक्टस की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का विशाल संग्रह है। समान विकास और पीढ़ी से संबंधित कैक्टस पौधे यहाँ रखे हुए हैं। इस बाग का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाना एवं संरक्षित करना है। जीनस कैटेल्यूमा भारतीय मूल की एक ऐसी नाफगनी है जिसका पूरा संग्रह इस बगीचे में उपलब्ध है।
Related Questions - 1
नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।
A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी
Related Questions - 2
24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा मुहावरा खुशामद करने से सम्बन्धित है?
A) चिलम भरना
B) पूँछ पाड़ना
C) सींग मारना
D) भाँजी मारना
Related Questions - 4
हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?
A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी