कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Answer : A
Description :
पंचकूला में स्थित कैक्टस गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है जिसमें कैक्टस की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का विशाल संग्रह है। समान विकास और पीढ़ी से संबंधित कैक्टस पौधे यहाँ रखे हुए हैं। इस बाग का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाना एवं संरक्षित करना है। जीनस कैटेल्यूमा भारतीय मूल की एक ऐसी नाफगनी है जिसका पूरा संग्रह इस बगीचे में उपलब्ध है।
Related Questions - 1
किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?
A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?
A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?
A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र