कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Answer : A
Description :
पंचकूला में स्थित कैक्टस गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है जिसमें कैक्टस की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का विशाल संग्रह है। समान विकास और पीढ़ी से संबंधित कैक्टस पौधे यहाँ रखे हुए हैं। इस बाग का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाना एवं संरक्षित करना है। जीनस कैटेल्यूमा भारतीय मूल की एक ऐसी नाफगनी है जिसका पूरा संग्रह इस बगीचे में उपलब्ध है।
Related Questions - 1
स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?
A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) हिसार में
B) रोहतक में
C) जींद में
D) चण्डीगढ़ में
Related Questions - 3
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 4
ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।
A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी