कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Answer : A
Description :
पंचकूला में स्थित कैक्टस गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है जिसमें कैक्टस की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का विशाल संग्रह है। समान विकास और पीढ़ी से संबंधित कैक्टस पौधे यहाँ रखे हुए हैं। इस बाग का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाना एवं संरक्षित करना है। जीनस कैटेल्यूमा भारतीय मूल की एक ऐसी नाफगनी है जिसका पूरा संग्रह इस बगीचे में उपलब्ध है।
Related Questions - 1
हरियाणा-पंजाब गौरव पुरस्कार की राशि कितनी है?
A) ` 1 लाख
B) ` 1.25 लाख
C) ` 1.50 लाख
D) ` 2 लाख
Related Questions - 2
जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा
Related Questions - 3
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. NH-1 | (i) पानीपत |
| B. NH-10 | (ii) रोहतक |
| C. NH-71 | (iii) झज्जर |
| D. NH-22 | (iv) पिंजौर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 5
स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?
A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों