Question :

कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?


A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में

Answer : A

Description :


पंचकूला में स्थित कैक्टस गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है जिसमें कैक्टस की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का विशाल संग्रह है। समान विकास और पीढ़ी से संबंधित कैक्टस पौधे यहाँ रखे हुए हैं। इस बाग का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाना एवं संरक्षित करना है। जीनस कैटेल्यूमा भारतीय मूल की एक ऐसी नाफगनी है जिसका पूरा संग्रह इस बगीचे में उपलब्ध है।


Related Questions - 1


लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) हरनौल
B) सौन्ध
C) साँघेल
D) खोखराकोट

View Answer

Related Questions - 2


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

View Answer

Related Questions - 4


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 5


‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर

View Answer