जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा
Answer : B
Description :
चरखी दादरी हरियाणा प्रदेश का 22वाँ जिला है। जिले की जनसंख्या लगभग 8 लाख से अधिक है। इस जिले की स्थापना 18 अक्टूबर, 2016 को हरियाणा कैबिनेट में पारित हुआ तथा 4-12-2016 को केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिली। चरखी दादरी हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल है।
Related Questions - 1
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) करनाल
D) हिसार
Related Questions - 2
हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?
A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-
A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?
A) 156
B) 158
C) 154
D) 160