जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा
Answer : B
Description :
चरखी दादरी हरियाणा प्रदेश का 22वाँ जिला है। जिले की जनसंख्या लगभग 8 लाख से अधिक है। इस जिले की स्थापना 18 अक्टूबर, 2016 को हरियाणा कैबिनेट में पारित हुआ तथा 4-12-2016 को केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिली। चरखी दादरी हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?
A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना
Related Questions - 2
बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?
A) टायर
B) कार
C) सिलाई मशीन
D) सीमेंट
Related Questions - 3
निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी
Related Questions - 4
निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?
A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला
Related Questions - 5
कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु