पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Answer : A
Description :
स्वतंत्रता सेनानी, गाँधी के अनुयायी निष्णात इतिहासकार और पत्रकार के रुप में ख्याति प्राप्त करने वाले पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर, 1899 को झज्जर में हुआ था। स्वतंत्रता की ज्योति जलाने के लिए श्रीराम शर्मा ने सन् 1923 में हिन्दी और उर्दू में ‘हरियाणा तिलक’ नाम से एक साप्ताहिक पत्र भी निकाला था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 2
किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा
Related Questions - 3
‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना
Related Questions - 4
रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?
A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक