Question :

पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?


A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी

Answer : A

Description :


स्वतंत्रता सेनानी, गाँधी के अनुयायी निष्णात इतिहासकार और पत्रकार के रुप में ख्याति प्राप्त करने वाले पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर, 1899 को झज्जर में हुआ था। स्वतंत्रता की ज्योति जलाने के लिए श्रीराम शर्मा ने सन् 1923 में हिन्दी और उर्दू में ‘हरियाणा तिलक’ नाम से एक साप्ताहिक पत्र भी निकाला था।


Related Questions - 1


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer

Related Questions - 2


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 4


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer