Question :

21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

Answer : B

Description :


सोनीपत (हरियाणा) के 26 वर्षीय खिलाड़ी अंकुर मित्तल ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

View Answer

Related Questions - 3


गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?


A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 5


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer