Question :

पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


1909 में ब्रिटिश सरकार ने सर शादीलाल को राय बहादुर की उपाधि प्रदान की। 1913 में पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने वाले वे प्रथम भारतीय व्यक्ति थे।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?


A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968

View Answer