Question :

गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?


A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह

Answer : A

Description :


राजा रावत ने रेखड़ी से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर ‘गोकलगढ़’ नामक किला बनवाया, जिसके कुछ बुर्ज आज भी यह दर्शांते हैं कि यह किला कितना विशाल एवं मजबूत रहा होगा। इस किले के नाम पर ही यहाँ के सिक्के का नाम ‘गोकल सिक्का’ पड़ा था।


Related Questions - 1


32वाँ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल किस देश में संपन्न कराया जाएगा?


A) जापान
B) जर्मनी
C) रुस
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 2


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer