Question :

गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?


A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह

Answer : A

Description :


राजा रावत ने रेखड़ी से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर ‘गोकलगढ़’ नामक किला बनवाया, जिसके कुछ बुर्ज आज भी यह दर्शांते हैं कि यह किला कितना विशाल एवं मजबूत रहा होगा। इस किले के नाम पर ही यहाँ के सिक्के का नाम ‘गोकल सिक्का’ पड़ा था।


Related Questions - 1


नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः


A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer