Question :

हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

Answer : A

Description :


हरियाणा में सूफी परम्परा की नींव 1244 ई. में शेख फरीद के आकर रहने से पड़ा। इनका पूरा नाम शेख-उल-इस्लाम मौलाना दीवान बाबा फरीद-उद्दीन गंज-ए-शंकर सुलेमान अणोधनी था। ये ख्वाजा उलुबुद्दीन बख्तियार काकी के शिष्य थे। इन्होंने हरियाणा में चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना की थी। 


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेल में मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग (पुरुषों के 60 किलो वर्ग) में रजत पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?


A) सोनीपत
B) पंचकुला
C) कुरुक्षेत्र
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?


A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer