Question :

हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

Answer : A

Description :


हरियाणा में सूफी परम्परा की नींव 1244 ई. में शेख फरीद के आकर रहने से पड़ा। इनका पूरा नाम शेख-उल-इस्लाम मौलाना दीवान बाबा फरीद-उद्दीन गंज-ए-शंकर सुलेमान अणोधनी था। ये ख्वाजा उलुबुद्दीन बख्तियार काकी के शिष्य थे। इन्होंने हरियाणा में चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना की थी। 


Related Questions - 1


हरियाणा भाषा को समृद्ध करने में कौन-से कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है?


A) नाथ
B) जैन
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 3


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer