Question :

हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

Answer : A

Description :


हरियाणा में सूफी परम्परा की नींव 1244 ई. में शेख फरीद के आकर रहने से पड़ा। इनका पूरा नाम शेख-उल-इस्लाम मौलाना दीवान बाबा फरीद-उद्दीन गंज-ए-शंकर सुलेमान अणोधनी था। ये ख्वाजा उलुबुद्दीन बख्तियार काकी के शिष्य थे। इन्होंने हरियाणा में चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना की थी। 


Related Questions - 1


पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?


A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस जिले में लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा?


A) नारनौल
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

View Answer