Question :

हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

Answer : A

Description :


हरियाणा में सूफी परम्परा की नींव 1244 ई. में शेख फरीद के आकर रहने से पड़ा। इनका पूरा नाम शेख-उल-इस्लाम मौलाना दीवान बाबा फरीद-उद्दीन गंज-ए-शंकर सुलेमान अणोधनी था। ये ख्वाजा उलुबुद्दीन बख्तियार काकी के शिष्य थे। इन्होंने हरियाणा में चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना की थी। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer