Question :
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Answer : D
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Answer : D
Description :
जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।
Related Questions - 1
हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?
A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह
Related Questions - 2
हरियाणा के किस जिले में लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा?
A) नारनौल
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) झज्जर
Related Questions - 3
निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Related Questions - 4
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Related Questions - 5
सुमेलित करें
|
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
| A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
| B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
| C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
| D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)