Question :
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Answer : D
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Answer : D
Description :
जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गुजरी महल (हिसार) | (i) फिरोजशाह तुगलक |
B. जलमहल | (ii) शाह कूली खाँ |
C. शीशमहल | (iii) फ़ौजदार खाँ |
D. गोपालगिरि का दुर्ग | (iv) बलबन |
कूट : A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)
Related Questions - 2
भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?
A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
Related Questions - 3
राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?
A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार
Related Questions - 4
कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।
A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे
Related Questions - 5
रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-
A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम