Question :

जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

Answer : D

Description :


जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।


Related Questions - 1


कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


रेलवे कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer