Question :

जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

Answer : D

Description :


जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।


Related Questions - 1


गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?


A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

View Answer