Question :

जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

Answer : D

Description :


जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 3


किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?


A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?


A) जिला यमुनानगर
B) जिला भिवानी
C) जिला सिरसा
D) जिला रेवाड़ी

View Answer