Question :

जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

Answer : D

Description :


जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।


Related Questions - 1


राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 15
B) 20
C) 21
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer