Question :

जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

Answer : D

Description :


जींद के राजा रणधीर सिंह ने अग्रेजों से सहानुभूति रखते हुए, करनाल, अम्बाला तथा थानेश्वर तक का मार्ग खोल रखा था। 1857 के क्रांति के समय भी जींद की सेना अग्रेजों के तरफ से लड़ी। इसके इनाम के तौर पर झज्जर रियासत को तोड़कर उसका हिस्सा दादरी, जींद रियासत को दिया गया। जींद, नाभा तथा पटियाला तीनों रियासतें एक ही खानदान से संबंधित राजाओं की थी।


Related Questions - 1


प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?


A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 4


धारुहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है-


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 5


हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?


A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह

View Answer