Question :

पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

Answer : B

Description :


पलवल जिला हरियाणा के दक्षिणी भाग का जिला है। हथीन उप-मण्डल, खण्ड एवं तहसील सभी है। यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पहली राजनीतिक गिरफ्तारी हुई थी। यह हरियाणा का 21वाँ जिला बना।


Related Questions - 1


हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।


A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 3


1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?


A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer