Question :

पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

Answer : B

Description :


पलवल जिला हरियाणा के दक्षिणी भाग का जिला है। हथीन उप-मण्डल, खण्ड एवं तहसील सभी है। यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पहली राजनीतिक गिरफ्तारी हुई थी। यह हरियाणा का 21वाँ जिला बना।


Related Questions - 1


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 2


‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?


A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer