हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
Answer : B
Description :
हरियाणा की सिंचाई योजना कलौंदा, खुर्लकला, भीखे वाला, खरड़वाला नेहरा, फुलियाँ कला आदि गाँवों को नरवाना की सिंचाई परियोजना द्वारा सुविधा प्राप्त होती है। इस सिंचाई परियोजना की क्षमता 2700 क्यूसेक है।
Related Questions - 1
कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?
A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर
Related Questions - 5
‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?
A) 1
B) 5
C) 10
D) 12