Question :

हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

Answer : B

Description :


हरियाणा की सिंचाई योजना कलौंदा, खुर्लकला, भीखे वाला, खरड़वाला नेहरा, फुलियाँ कला आदि गाँवों को नरवाना की सिंचाई परियोजना द्वारा सुविधा प्राप्त होती है। इस सिंचाई परियोजना की क्षमता 2700 क्यूसेक है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?


A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?


A) पंचकूला
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer