Question :

पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


यमुना नदी के समीप स्थित बूढ़िया रियासत का मुख्यालय रहा है। यह रियासत सन् 1763 से पहले सरहिन्द के गवर्नर जीन खाँ के अधीन थी। यहाँ का फौजदार लक्ष्मी नारायण था। 500 वर्ष पुराना एक पंचम काल का श्रीदिगम्बर जैन मन्दिर यमुनानगर के बूढ़िया में स्थित है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-


A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970

View Answer

Related Questions - 2


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 3


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य है?


A) 17वाँ
B) 19वाँ
C) 18वाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?


A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर

View Answer