Question :

अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

Answer : C

Description :


अहमद शाह अब्दाली और मराठा सेना के मध्य पानीपत के मैदान में 14 जनवरी, 1761 ई. को युद्ध हुआ। इस युद्ध में मराठों की पराजय हुई तथा अहमदशाह का पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली पर अधिकार हो गया। उसने अपने विजित प्रदेशों के विभिन्न भागों की जिम्मेदारी अपने विश्वासपात्रों को सौंप कर वापस अपगानिस्तान चला गया। सरहिन्द के गवर्नर जैना खाँ को हरियाणा का उत्तरी भाग-जिसमें अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र तथा करनाल जिला सौंपा गया।


Related Questions - 1


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 2


होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?


A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?


A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer