Question :

अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

Answer : C

Description :


अहमद शाह अब्दाली और मराठा सेना के मध्य पानीपत के मैदान में 14 जनवरी, 1761 ई. को युद्ध हुआ। इस युद्ध में मराठों की पराजय हुई तथा अहमदशाह का पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली पर अधिकार हो गया। उसने अपने विजित प्रदेशों के विभिन्न भागों की जिम्मेदारी अपने विश्वासपात्रों को सौंप कर वापस अपगानिस्तान चला गया। सरहिन्द के गवर्नर जैना खाँ को हरियाणा का उत्तरी भाग-जिसमें अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र तथा करनाल जिला सौंपा गया।


Related Questions - 1


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 2


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 3


पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 5


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer