अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को
Answer : C
Description :
अहमद शाह अब्दाली और मराठा सेना के मध्य पानीपत के मैदान में 14 जनवरी, 1761 ई. को युद्ध हुआ। इस युद्ध में मराठों की पराजय हुई तथा अहमदशाह का पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली पर अधिकार हो गया। उसने अपने विजित प्रदेशों के विभिन्न भागों की जिम्मेदारी अपने विश्वासपात्रों को सौंप कर वापस अपगानिस्तान चला गया। सरहिन्द के गवर्नर जैना खाँ को हरियाणा का उत्तरी भाग-जिसमें अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र तथा करनाल जिला सौंपा गया।
Related Questions - 1
हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?
A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।
(ii) खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?
A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)