अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को
Answer : C
Description :
अहमद शाह अब्दाली और मराठा सेना के मध्य पानीपत के मैदान में 14 जनवरी, 1761 ई. को युद्ध हुआ। इस युद्ध में मराठों की पराजय हुई तथा अहमदशाह का पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली पर अधिकार हो गया। उसने अपने विजित प्रदेशों के विभिन्न भागों की जिम्मेदारी अपने विश्वासपात्रों को सौंप कर वापस अपगानिस्तान चला गया। सरहिन्द के गवर्नर जैना खाँ को हरियाणा का उत्तरी भाग-जिसमें अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र तथा करनाल जिला सौंपा गया।
Related Questions - 1
पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने के लिए हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी योजना शुरु की गई है?
A) सौभाग्य योजना
B) ग्रामीण विद्युत योजना
C) स्वंय सिद्धा योजना
D) नेहरु योजना
Related Questions - 2
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. मंजीरा नृत्य | (i) मेवात |
B. लूर नृत्य | (ii) बाँगर क्षेत्र |
C. गणगौर नृत्य | (iii) हिसार |
D. रास नृत्य | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले