Question :

अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

Answer : C

Description :


अहमद शाह अब्दाली और मराठा सेना के मध्य पानीपत के मैदान में 14 जनवरी, 1761 ई. को युद्ध हुआ। इस युद्ध में मराठों की पराजय हुई तथा अहमदशाह का पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली पर अधिकार हो गया। उसने अपने विजित प्रदेशों के विभिन्न भागों की जिम्मेदारी अपने विश्वासपात्रों को सौंप कर वापस अपगानिस्तान चला गया। सरहिन्द के गवर्नर जैना खाँ को हरियाणा का उत्तरी भाग-जिसमें अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र तथा करनाल जिला सौंपा गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।

View Answer

Related Questions - 4


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer