Question :

प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा में कुल 114 खंड़ हैं। इस राज्य में कुल 106 कस्बे हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer