Question :

हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के उपयोग करने में प्रथम स्थान प्राप्त है। मुख्य रुप से हरियाणा की फसलों को खरीफ और रबी फसलों में बाँटा जा सकता है। 


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाल सिंह  (i) हिसार
 B. मोहन सिंह मण्ढार  (ii) रेवाड़ी
 C. सर शादीलाल  (iii) कैथल
 D. चौधरी कृपाराम  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer