Question :

हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के उपयोग करने में प्रथम स्थान प्राप्त है। मुख्य रुप से हरियाणा की फसलों को खरीफ और रबी फसलों में बाँटा जा सकता है। 


Related Questions - 1


महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?


A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?


A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer