Question :

वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना देश की पन्द्रहवीं जनगणना थी, जिसका आरंभ 1 मई, 2010 से हुआ। भारत में जनगणना का आरंभ 1872 से किया गया। भारत में वर्तमान में कुल 29 राज्य तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेश हैं।


Related Questions - 1


राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?


A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 3


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 5


गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

View Answer