Question :
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी की स्थापना हरियाणा के सोनीपत जिले की कुण्डली नाम स्थान पर की जा रही है। इसमें एक विश्वविद्यालय सहित 12 अन्य संस्थाएँ भी हैं। इसके पूर्णतः निर्मित होने की संभावना 2018-19 तक है।
Related Questions - 1
किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?
A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Related Questions - 3
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 4
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. किलाई का शिवरात्रि मेला | (i) सितम्बर-अक्टूबर |
B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला | (ii) फरवरी-मार्च |
C. बादली का गोगा नवमी मेला | (iii) मार्च-अप्रैल |
D. बेरी का भीमेश्वरी मेला | (iv) अगस्त-सितम्बर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)