हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी की स्थापना हरियाणा के सोनीपत जिले की कुण्डली नाम स्थान पर की जा रही है। इसमें एक विश्वविद्यालय सहित 12 अन्य संस्थाएँ भी हैं। इसके पूर्णतः निर्मित होने की संभावना 2018-19 तक है।
Related Questions - 1
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स
Related Questions - 2
23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?
A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ
Related Questions - 3
हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी
Related Questions - 4
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 5
हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल