तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?
A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला
Answer : B
Description :
तोता पक्षा अभयारण्य चण्डीगढ़ में स्थित है।
Related Questions - 1
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?
A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट
Related Questions - 3
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-
A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2