Question :

सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने का माध्यम कौन-से नेता बने?


A) पंडित रविप्रसाद
B) महात्मा गाँधी
C) पंडित दीनदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा पंडित दीनदयाल शर्मा का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्होंने पंजाब और संयुक्त प्रांत(वर्तमान नाम उत्तर प्रदेश) में समाचार पत्रों और शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार पूर्ण तन्मयता से किया। इसके अथक प्रयत्नों से सन् 1887 ई. में बसन्त ऋतु में हरिद्वार के पवित्र तीर्थ स्थल पर सनातन धर्मियों की एक बड़ी सभा अयोजित हुई। ये हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे।


Related Questions - 1


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) करनाल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 4


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer