Question :

सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने का माध्यम कौन-से नेता बने?


A) पंडित रविप्रसाद
B) महात्मा गाँधी
C) पंडित दीनदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा पंडित दीनदयाल शर्मा का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्होंने पंजाब और संयुक्त प्रांत(वर्तमान नाम उत्तर प्रदेश) में समाचार पत्रों और शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार पूर्ण तन्मयता से किया। इसके अथक प्रयत्नों से सन् 1887 ई. में बसन्त ऋतु में हरिद्वार के पवित्र तीर्थ स्थल पर सनातन धर्मियों की एक बड़ी सभा अयोजित हुई। ये हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे।


Related Questions - 1


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 2


होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 4


‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer