सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने का माध्यम कौन-से नेता बने?
A) पंडित रविप्रसाद
B) महात्मा गाँधी
C) पंडित दीनदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा पंडित दीनदयाल शर्मा का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्होंने पंजाब और संयुक्त प्रांत(वर्तमान नाम उत्तर प्रदेश) में समाचार पत्रों और शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार पूर्ण तन्मयता से किया। इसके अथक प्रयत्नों से सन् 1887 ई. में बसन्त ऋतु में हरिद्वार के पवित्र तीर्थ स्थल पर सनातन धर्मियों की एक बड़ी सभा अयोजित हुई। ये हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे।
Related Questions - 1
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त
Related Questions - 4
जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Related Questions - 5
‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?
A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़