सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने का माध्यम कौन-से नेता बने?
A) पंडित रविप्रसाद
B) महात्मा गाँधी
C) पंडित दीनदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सनातन धर्म की धारा को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा पंडित दीनदयाल शर्मा का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्होंने पंजाब और संयुक्त प्रांत(वर्तमान नाम उत्तर प्रदेश) में समाचार पत्रों और शिक्षा संस्थाओं द्वारा सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार पूर्ण तन्मयता से किया। इसके अथक प्रयत्नों से सन् 1887 ई. में बसन्त ऋतु में हरिद्वार के पवित्र तीर्थ स्थल पर सनातन धर्मियों की एक बड़ी सभा अयोजित हुई। ये हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे।
Related Questions - 1
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी
Related Questions - 2
किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?
A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911
Related Questions - 3
सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?
A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी