Question :

हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?


A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन रेवाड़ी है। यह उत्तर पश्चिमी रेलवे का भाग है, भारतीय रेलवे को 16 जोनों में बाँटा गया है। इसके साथ उत्तर-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर में है। इस जंक्शन को 1873 ई. में खोला गया था।


Related Questions - 1


महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?


A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव

View Answer

Related Questions - 2


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?


A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?


A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर

View Answer