किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद
Answer : B
Description :
तरावड़ी करनाल की उत्तर दिशा में स्थित ऐतिहासिक शहर है। इतिहास में इस स्थान पर 1191 एवं 1192 में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन का युद्ध हुआ था। इस युद्ध ने उत्तर भारत को मुस्लिम नियंत्रण के लिए खोल दिया।
Related Questions - 1
ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?
A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?
A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर
Related Questions - 4
हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।
A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं