Question :

किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

Answer : B

Description :


तरावड़ी करनाल की उत्तर दिशा में स्थित ऐतिहासिक शहर है। इतिहास में इस स्थान पर 1191 एवं 1192 में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन का युद्ध हुआ था। इस युद्ध ने उत्तर भारत को मुस्लिम नियंत्रण के लिए खोल दिया। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा मुहावरा खुशामद करने से सम्बन्धित है?


A) चिलम भरना
B) पूँछ पाड़ना
C) सींग मारना
D) भाँजी मारना

View Answer

Related Questions - 2


रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?


A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 4


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer