Question :

किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

Answer : B

Description :


तरावड़ी करनाल की उत्तर दिशा में स्थित ऐतिहासिक शहर है। इतिहास में इस स्थान पर 1191 एवं 1192 में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन का युद्ध हुआ था। इस युद्ध ने उत्तर भारत को मुस्लिम नियंत्रण के लिए खोल दिया। 


Related Questions - 1


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer

Related Questions - 2


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer