किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?
A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की
Answer : A
Description :
श्रीकण्ठ जनपद का संस्थापक पुष्पभूति था। इसका राजवंश का नाम भी पुष्पभूति ही था। इसकी राजधानी स्थानेश्वर थी। वाणभट्ट कृत हर्ष चरित में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?
A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 3
हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?
A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006
Related Questions - 4
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?
A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग