Question :

किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

Answer : A

Description :


श्रीकण्ठ जनपद का संस्थापक पुष्पभूति था। इसका राजवंश का नाम भी पुष्पभूति ही था। इसकी राजधानी स्थानेश्वर थी। वाणभट्ट कृत हर्ष चरित में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा संस्थान कुंडली में स्थापित किया जा रहा है?


A) पेट्रो केमिकल अनुसंधान
B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन संस्थान
C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


कुरु वंश के राजकुमार भीष्म का वास्तविक नाम क्या था?


A) अभिमन्यु
B) विजेनद्र सिंह
C) देवव्रत
D) इनमें से कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer