Question :

किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

Answer : A

Description :


श्रीकण्ठ जनपद का संस्थापक पुष्पभूति था। इसका राजवंश का नाम भी पुष्पभूति ही था। इसकी राजधानी स्थानेश्वर थी। वाणभट्ट कृत हर्ष चरित में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है।


Related Questions - 1


औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 2


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 4


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 5


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer