Question :

23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?


A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966

Answer : A

Description :


पंजाब-हरियाणा के सीमांकन के लिए गठित जे.सी. शाह आयोग ने अपना प्रतिवेदन 31 मई, 1966 को प्रस्तुत किया है। जे.सी. शाह आयोग में कुल तीन सदस्य थे – जस्टिस जे.सी. शाह, श्री एस. दत्त श्री एम.एम. फिलिप।


Related Questions - 1


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?


A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer