23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966
Answer : A
Description :
पंजाब-हरियाणा के सीमांकन के लिए गठित जे.सी. शाह आयोग ने अपना प्रतिवेदन 31 मई, 1966 को प्रस्तुत किया है। जे.सी. शाह आयोग में कुल तीन सदस्य थे – जस्टिस जे.सी. शाह, श्री एस. दत्त श्री एम.एम. फिलिप।
Related Questions - 1
औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से
Related Questions - 2
किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) मुण्डन प्रथा हरियाणा में बसे विस्थापित लोगों में प्रचलित
(ii) हूय एक समारोह है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?
A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट
Related Questions - 5
हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु