Question :

23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?


A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966

Answer : A

Description :


पंजाब-हरियाणा के सीमांकन के लिए गठित जे.सी. शाह आयोग ने अपना प्रतिवेदन 31 मई, 1966 को प्रस्तुत किया है। जे.सी. शाह आयोग में कुल तीन सदस्य थे – जस्टिस जे.सी. शाह, श्री एस. दत्त श्री एम.एम. फिलिप।


Related Questions - 1


पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?


A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?


A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?


A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

View Answer