Question :

23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?


A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966

Answer : A

Description :


पंजाब-हरियाणा के सीमांकन के लिए गठित जे.सी. शाह आयोग ने अपना प्रतिवेदन 31 मई, 1966 को प्रस्तुत किया है। जे.सी. शाह आयोग में कुल तीन सदस्य थे – जस्टिस जे.सी. शाह, श्री एस. दत्त श्री एम.एम. फिलिप।


Related Questions - 1


सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?


A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer