Question :

‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ था। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सन् 1872 में वकालत की परीक्षा पास कर इन्होंने अम्बाला में वकालत प्रारम्भ की किन्तु बाद में लाहौर चले गये थे। लाला मुरलीधर ‘ग्रैड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।


Related Questions - 1


रेड विशप पर्यटन स्थल कहाँ है?


A) सिरसा
B) पंचकूला
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस जिले का मुख्यालय ‘नूँह’ है?


A) यमुनानगर
B) पलवल
C) पंचकूला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer