‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?
A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा
Answer : A
Description :
लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ था। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सन् 1872 में वकालत की परीक्षा पास कर इन्होंने अम्बाला में वकालत प्रारम्भ की किन्तु बाद में लाहौर चले गये थे। लाला मुरलीधर ‘ग्रैड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।
Related Questions - 1
हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?
A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए
Related Questions - 2
हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल
Related Questions - 3
‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात
Related Questions - 4
इंग्लैण्ड कण्टेनर डिपो कहाँ स्थापित किया गया?
A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)