Question :

‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ था। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सन् 1872 में वकालत की परीक्षा पास कर इन्होंने अम्बाला में वकालत प्रारम्भ की किन्तु बाद में लाहौर चले गये थे। लाला मुरलीधर ‘ग्रैड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer

Related Questions - 3


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 4


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer