Question :

1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?


A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने कांग्रेस से बाहर होकर की थी। 1966 में इस पार्टी को सरकार बनाने का मौका भी मिला लेकिन 2005 तक आते-आते इस पार्टी ने अपनी लोकप्रियता खो दी और कांग्रेस में इसका विलय कर लिया गया।


Related Questions - 1


हरियाणा के स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म कब हुआ?


A) 1 अक्टूबर, 1899
B) 19 नवम्बर, 1997
C) 4 सितम्बर, 1887
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer