Question :

1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?


A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने कांग्रेस से बाहर होकर की थी। 1966 में इस पार्टी को सरकार बनाने का मौका भी मिला लेकिन 2005 तक आते-आते इस पार्टी ने अपनी लोकप्रियता खो दी और कांग्रेस में इसका विलय कर लिया गया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 3


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?


A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer