Question :

कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

Answer : B

Description :


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे एक पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस वे है। जिसकी लम्बाई 135.6 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेस, वे पर हरियाणा के प्रमुख शहर सोनीपत, बहादुरगढ़, नूंह, मोहना तथा पलवल आदि पड़ते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?


A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा काव्य में भक्तिकाल के किस संत कवि की वाणी में ठेठ हरियाणावी का प्रभाव था?


A) गरीबदास
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?


A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव

View Answer