Question :

किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

Answer : A

Description :


प्रतिहारों के काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुयी हैं। प्रतिहार काल की मूर्तियाँ थानेश्वर, पानीपत, जींद, रोहतक एवं अन्य स्थानों से प्राप्त हुये हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा में भारत के सबसे बड़े कार निर्माता के कारखाने का नाम क्या है?


A) बजाज मोटर्स
B) टाटा इण्डिको लिं.
C) मारुति उद्योग लि.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 3


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer

Related Questions - 4


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer