Question :

किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

Answer : A

Description :


प्रतिहारों के काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुयी हैं। प्रतिहार काल की मूर्तियाँ थानेश्वर, पानीपत, जींद, रोहतक एवं अन्य स्थानों से प्राप्त हुये हैं। 


Related Questions - 1


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?


A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में

View Answer

Related Questions - 5


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer