Question :

जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

Answer : C

Description :


हरियाणा के जींद जिले के टूण्डु स्थल दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है। महाभारत कथा के अन्तर्गत इसी स्थान पर भीम ने दुर्योधन का वध किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 3


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer