Question :

किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?


A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


लिफ्ट सिंचाई परियोजना को शुरु करने वाला आन्ध्र प्रदेश भारत का पहला राज्य है। इस परियोजना को हरियाणा के उन क्षेत्रों में जहाँ पानी का स्तर निम्न तथा शुष्क ढलान है, उन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए इस योजना का आरंभ किया जा रहा है।


Related Questions - 1


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer

Related Questions - 2


‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 1
B) 5
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer